REPORT TIMES
चिड़ावा। लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे गौशाला रोड वासियों की मुराद आखिरकार नगरपालिका ने पूरी की है। नगरपालिका अध्यक्ष सुमित्रा सैनी, समाजसेवी शीशराम हलवाई और विशिष्ट जनों ने कल्याण राय मंदिर के पास रोड के निर्माण कार्य का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी और उनके पार्षदों का अभिनंदन भी किया गया। पालिकाध्यक्ष सैनी ने बताया कि लंबे समय से इस सड़क को लेकर वे खुद भी प्रयासरत थी कि राज्य सरकार से मंजूरी मिल जाए।

फिलहाल पहले मुख्य बाजार से लेकर गौशाला रोड स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर तक सीसी रोड बनाई जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री की ओर से नगरपालिका क्षेत्र में शहरी सड़क चिन्हीकरण के तहत सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से मंड्रेला रोड तक की सड़क बनेगी। जिसकी जल्द ही मुख्यमंत्री कार्यालय से मंजूरी आने वाली है। इस सड़क की लागत करीब 80 लाख रुपए आंकी गई हैं। इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने कहा कि कार्य में समय लग सकता है, लेकिन वे सभी वार्डों में बिना भेदभाव के कार्य कर रही हैं। क्षेत्र का विकास ही उनकी प्राथमिकता है। इस दौरान पार्षद निखिल चौधरी, सत्यपाल जांगिड़, राकेश नायक, रमाकांत, गंगाधर सैनी, मदन डारा, बाबूलाल सोलंकी, रणधीर, रजनीकांत मान, अनूप भगेरिया, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पूनिया, मनोज महमिया, अभिषेक पारीक, विमला धर्मपाल सिंह, समाजसेवी शीशराम सैनी बिल्लू सहित काफी संख्या गणमान्यजन मौजूद रहे।
Advertisement