REPORT TIMES
परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला के काफिले में चलती गाड़ी से हादसा हो गया। गनीमत यह रही की किसी के ज्यादा छोटे नहीं आई। काफिले में चल रही कैंपर गाड़ी से 5 से 6 स्कूली बच्चें नीचे गिर गए। जिसमें – दो बच्चों के चोट भी आई। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक चलती हुई कैंपर गाड़ी से बच्चें धडाधड गिरते हुए दिखाई दे रहे है। वीडियो में नजर आ रहा है की एक कैंपर गाड़ी तेज रफ्तार से मोड पर घूमती है। बच्चों का बैलेंस बिगड़ता और वह एक साथ सड़क पर आ गिरते है।
गनीमत यह रही है कि पीछे चल रही गाड़ियों की रफ्तार काफी धीमी थी। बच्चे गाड़ी के नीचे नहीं आए, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। यह काफिला सड़क सुरक्षा एवं परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह हादसा बुधवार सुबह 11 बजे झुंझुनू के निकटवर्ती गांव वारिसपुरा से देरवाला में लोकार्पण और सम्मान समारोह में जाते वक्त हुआ। साथ में परिवहन विभाग अधिकारी भी थे। इसके बावजूद लापरवाही बरती गई। युवाओं खुली केम्पर में सवार होकर ऐसे काफिले में शामिल किया गया।
बाल बाल बचें
ये तो गनीमत रही की हादसे के दौरान पीछे कोई गाड़ी नहीं थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे कैंपर गाडी में ठूस ठूस कर भरे हुए थे। अब सवाल ये खड़ा होता है कि जब परिवहन मंत्री के काफिले में नियमां की अनदेखी की गई तो आम जनता का सवाल ही कहा। वहीं इस मामले में सदर थाना के एएसआई मंजू से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है।