REPORT TIMES
चिड़ावा। क्षेत्र में आसमान से खेतों में बर्फबारी के रूप में आई आफत से जहां किसान आहत है तो वहीं अब जनप्रतिनिधि भी उनकी सुध लेने आगे आए हैं। पिलानी विधान सभा से विधायक जेपी चंदेलिया ने इसको लेकर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मांग पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि क्षेत्र में भयंकर रूप से ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल चौपट / नष्ट हो गई है।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि मेरे विधान सभा क्षेत्र पिलानी में भंयकर ओलावृष्टि हुई है, जिसके कारण किसानों की फसलें चौपट / नष्ट हो गई है और किसान भारी परेशानी में आ गए है। विधायक का कहना है कि इस संकट की घड़ी में राज्य सरकार को किसानों के हक में खड़ा होना होगा। किसानों का घर खेती से चलता है। ऐसे में धरती पुत्रों के मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिलवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
Advertisement