REPORT TIMES
चिड़ावा। हिन्दू नववर्ष व श्री रामनवमीं महोत्सव 28 मार्च को विशाल शोभायात्रा के रूप में मनाया जाएगा। इसको लेकर हिन्दू समाज ने विवेकानंद चौक में हरिदास सेवा सदन में बैठक हुई। बैठक केवल दास रघुनाथ मंदिर के महंत जयराम स्वामी के सानिध्य में हुई। व्यवसायी देवानंद चौधरी, महेश धन्ना ने बैठक शोभायात्रा में आने के लिये सभी को प्रेरित करने पर जोर दिया। व्यापारिक प्रतिष्ठानो से भी निवेदन किया गया है कि दोपहर बाद अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर शोभायात्रा को भव्य बनाने में सहयोग करें।

आयोजन को लेकर सुनील सिद्दड़, सन्दीप शर्मा, संजय दाधीच, युवा उद्यमी दिनेश दाधीच, बाबूलाल वर्मा, राजेश दहिया, बिल्लू चन्नानिया,मुकेश खण्डेलवाल, बीएल वर्मा, अनिल दाधीच, महेश वर्मा, मनोज स्वामी, महेंद्र मोदी आदि ने विचार व्यक्त करते हुए। समाज के विभिन्न वर्गों को समाहित करते हुए भव्य सांस्कृतिक झलक भी शोभायात्रा में प्रदर्शित करते हुए संयम और सभ्यता का परिचय देते हुए आयोजन को ऐतिहासिक बनाने पर बल दिया। रवि भारतीय ने गीत प्रस्तुति दी और मोहनलाल ने कल्याण मंत्र वाचन किया। इस दौरान बिट्टू पारीक ,रमेश स्वामी, सुनील सिद्धड़, रजनीकांत मिश्र, मदन डारा, अशोक शर्मा, अजय बागड़ी, नरेश सैनी, मिन्टू लांबा, बिट्टू चौधरी, प्रकाश रोहिला, सुरेश डालमिया, विजेंद्र गोयल, रजनीश, पुलकित, विक्की, आकाश, मोहित, आकाश, हीमांशु, ऋषिकेश, प्रशांत कुमावत, विशाल ,आर्यन, दीपेश शर्मा , आशीष जांगिड़ सहित काफी लोग मौजूद रहे।
Advertisement