REPORT TIMES
चिड़ावा । सिंघाना रोड पर फाटक के पास पायल एजुकेशन सोसायटी की ओर से संचालित एपीएस स्कूल का शुभारंभ गुरुवार को दोपहर सवा दो बजे होगा। चेयरपर्सन डॉ.पायल और डायरेक्टर विक्रम धनखड़ ने बताया कि इस दौरान स्कॉलरशिप परीक्षा के सफल 360 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। स्कॉलरशिप परीक्षा में 3 हजार 792 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था।

फाउंडेशन क्लासेज डायरेक्टर विवेक यादव और प्रशासनिक अधिकारी मनमोहन शर्मा ने बताया कि आईआईटी और नीट की तैयारी के लिए कोटा, सीकर जैसी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। सैनिक मिलिट्री क्लासेज के डायरेक्टर विरेंद्र पायल ने बताया कि चौथी कक्षा से ही सैनिक क्लासेज का संचालन किया जाएगा। प्रिंसीपल सत्यवीर भास्कर और परिणाम समिति के अध्यक्ष और वाइस प्रिंसीपल केबी श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूल में उच्च क्वालिटी की शिक्षा प्रदान की जाएगी।
Advertisement