Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमेडीकल - हैल्थराजस्थानस्पेशल

सरकारी अस्पताल के डॉक्टर्स हड़ताल पर, व्यवस्था संभालने अन्य डॉक्टर लगाए

REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर्स ने बुधवार को निजी डॉक्टर्स की मांग के समर्थन में कार्य बहिष्कार किया हैं । पूरे दिन अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर्स नहीं आए। लेकिन सरकार ने व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए यहां पर सात पीएचसी में लगाए हुए डॉक्टर्स को यहां व्यवस्थार्थ लगाया। अस्पताल में फिलहाल अस्पताल प्रभारी डॉ. सुमनलता कटेवा और नर्सिंग अधीक्षक रण सिंह के नेतृत्व में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ व्यवस्था संभाले हुए है।
कटेवा ने बताया कि व्यवस्था के तहत आज किढवाना से डॉ. मैना डारा, पदमपुरा से डॉ. प्रिया कुमारी, सुलताना से अनूप सज्जन केडिया, जनता क्लीनिक से डॉ. समीक्षा, आयुष विभाग के ब्लॉक में लगे डॉ. रविंद्र, डॉ. प्रवीण और डॉ. अनुराग को सरकारी अस्पताल में अस्थायी तौर पर लगाया गया। हालांकि वे मरीज जरूर परेशान हुए जिनका या तो पहले से किसी डॉक्टर के पास इलाज चल रहा है या फिर जो अपने पसंदीदा डॉक्टर को दिखाने आया था। ऐसे मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ वार्डों में नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर्स ने व्यवस्था संभाली। अस्पताल प्रभारी डॉ. सुमनलता खुद भी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करती नजर आई। इस दौरान एक सड़क हादसे का मामला भी आया। जिसमें एक व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट लगने से वो बेहोश हो गया। प्रभारी कटेवा ने खुद मरीज को देखा और जांच के बाद ग्लूकोज और इंजेक्शन लगाने के बाद मरीज को गंभीर हालत में झुंझुनूं रेफर कर दिया गया।
Advertisement

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर आ रहे राजस्थान दौरे पर, जानिए कब, कहां और क्यों बन रहा दौरे का कार्यक्रम?

Report Times

नूनिया गोठड़ा में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 325 लोगों की आंखों की हुई जांच

Report Times

ब्रिटेन के ऊर्जा संकट के बीच ऋषि सनक ने गरीबों के लिए वित्तीय सहायता का वादा किया

Report Times

Leave a Comment