REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर में पिलानी रोड पर पटवार घर के पीछे स्थित श्री गुरू कृपा श्याम मंदिर के 17वां वार्षिकोत्सव के तहत आज पुराने डीएसपी ऑफिस के पास भगेरिया स्कूल के पास से भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा की रवानगी से पहले निशान पूजन किया गया। जिसके बाद ज्योत ली गई। भगत सांवरमल सैनी के सानिध्य में रवाना हुई निशान शोभायात्रा पिलानी रोड, कबूतरखाना बस स्टैंड, पुरानी तहसील रोड, विवेकानन्द चौक, तिरंगा स्थल, मुख्य बाजार, कल्याण राय मंदिर के परिक्रमा करते हुए वापस पुरानी तहसील रोड से पिलानी रोड स्थित पटवार घर के पीछे श्याम मंदिर पहुंची।

जहां पर निशान बाबा श्याम को समर्पित किए गए। इस दौरान हाथों में रंग बिरंगे निशान थामे श्रद्धालु डीजे की धुन पर खूब झूमते नजर आए। मन्नत की जलती हुई सिगड़ियां भी महिलाएं सिर पर लेकर शोभायात्रा के साथ चलती नजर आई। इस दौरान आयोजन समिति अध्यक्ष गोपाल, उपाध्यक्ष विजय पंवार, कोषाध्यक्ष श्यामलाल, सचिव मुकेश यादव, सह सचिव बनवारीलाल, चंद्रसिंह, दिनेश बाछुका, सूरजमल, विनोद, उमेश, सत्यवीर, मनोज, दिनेश, संदीप, लक्ष्मीनारायण, रामचंद्र, प्रभातीलाल, संदीप टेलर, पिंकी, जयप्रकाश, रोहिताश्व, सुभाष, प्रमोद भार्गव, अनिता सैनी, पूजा वर्मा, सुमिता देवी, मंजू देवी, संतोष मंड्रेलिया, कमलेश सहित सदस्य व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये रहेगा कार्यक्रम :
प्रवक्ता कृष्णा ने बताया कि आयोजन के तहत मंदिर परिसर का भाग्य डेकोरेशन किया जाएगा और बाबा श्याम और अन्य मूर्तियों का फूलों से मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा। वहीं दो अप्रैल को श्याम प्रभु को महाभोग लगाने के बाद सुबह सवा 11 बजे भंडारे की शुरुआत होगी। भंडारा शाम सात बजे तक चलेगा।
Advertisement