REPORT TIMES
चिड़ावा। डालमिया खेल मैदान में चल रही सीनियर पुरूष वर्ग की जिला फुटबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन हुए रोचक मुकाबले में दुदवा ने वीर सावरकर क्लब को 4-1 से हराया। दूसरे मैच में डालमिया फुटबॉल क्लब चिड़ावा ने बगड़ को 7-0 से हराया और तीसरे मैच मे मुरादपुर ने डुमोली को4-1 हराया।

इस दौरान जिला फुटबॉल सचिव महेंद्र बिजारणियां, उपाध्यक्ष नाहर सिंह थालोर, कोच अमित चौहान, कोच मनोज, निर्णायक की भूमिका रामसिंह गेट, सत्यपाल, सौरभ, अनिकेत आदि ने निभाई। मेडिकल सुविधाएं भारत लैब चिड़ावा की ओर से उपलब्ध रही।
Advertisement