REPORT TIMES
चिड़ावा। जयपुर में हुई एससी एसटी महापंचायत में भाजपा के जिला महामंत्री राजेश दहिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जिले से भी लोगों ने शिरकत की। अनुसूचित जाति जन जाति की महापंचयत में ज़िला महामंत्री राजेश दहिया के साथ चिडावा.

देवरोड़, पिलानी, ओजटू, बृजलालपूरा, नुनिया गोठडा, बख्तावरपूरा, खेड़ला का बास, स्वामी सेही, सूरजगढ़ सहित काफी गांवों से हज़ारो समाज बंधु जयपुर गए और सम्मेलन में शिरकत की। जिले भर से पांच हजार से अधिक समाज बंधुओं ने भाग लिया।
Advertisement