REPORT TIMES
चिड़ावा। आरटीएच कानून के विरोध में डॉक्टर्स ने आज वाहन रैली निकाली। ये रैली खेतड़ी से शुरू होकर विभिन्न गांवों से होती हुई चिड़ावा पहुंची। यहां रेलवे स्टेशन, स्टेशन रोड, कबूतरखाना बस स्टैंड, पिलानी रोड, बाईपास होते हुए रैली सूरजगढ़ रवाना हुई। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर डॉक्टर्स ने फूलों की वर्षा कर रैली का स्वागत किया।
इस दौरान डॉक्टर्स ने कहा कि सरकार ने हठधर्मिता पकड़ रखी है। ऐसे में डॉक्टर्स एकजुटता के साथ संघर्ष जारी रखेंगे। सरकार की मनमानी नहीं चलने देंगे। रैली का शहर में डॉ. देवेंद्र चाहर, शिवा चाहर, राजीव कटेवा, दिनेश सैनी, पूजन सैनी सहित डॉक्टर्स और स्टाफ ने यात्रा में आए डॉक्टर्स और अन्य का अभिनंदन किया। सभी डॉक्टर्स ने एकजुट रहकर संघर्ष करने का संकल्प लिया।
Advertisement