Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

भजन संध्या में आकृति मिश्रा ने बिखेरी स्वर लहरियां

REPORT TIMES 
चिड़ावा। शहर में पिलानी रोड पर पटवार घर के पीछे स्थित श्री गुरू कृपा श्याम मंदिर के 17वां वार्षिकोत्सव के तहत देर रात तक भजन संध्या का आयोजन  हुआ। इस दौरान बाबा श्याम के दरबार को फूलों से सजाया गया। वहीं पांडाल में भी बाबा श्याम की झांकी सजाई गई। दर्शनों को श्रद्धालु उमड़ पड़े। भगत सांवरमल सैनी के सानिध्य में सभी को आशीर्वाद दिया गया।
आकृति मिश्रा ने भजनों से लुभाया :
भीलवाड़ा से आई प्रसिद्ध भजन गायिका आकृति मिश्रा ने श्याम प्रभु के जयकारों के साथ भजनों की शुरुआत की। इसके बाद बाबा श्याम के एक से बढ़कर एक सुंदर भजनों की प्रस्तुति दे कर उमड़ी भीड़ से खूब तालियां बटोरी। गायक राकेश बावलिया ने भी भजनों की प्रस्तुति देकर मन मोहा। वहीं इस दौरान दिल्ली के मनोजरिया एंड ग्रुप ने श्याम, राम दरबार, देवी, हनुमान आदि आकर्षक झांकियों और नृत्य नाटिकाओं की प्रस्तुति देकर लोगों को खूब रोमांचित किया। वहीं रविवार को भगवान को भोग लगाने के बाद श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया गया। इस दौरान आयोजन समिति अध्यक्ष गोपाल, उपाध्यक्ष विजय पंवार, कोषाध्यक्ष श्यामलाल, सचिव मुकेश यादव और सह सचिव बनवारीलाल, चंद्रसिंह, दिनेश बाछुका, सूरजमल, विनोद, उमेश, सत्यवीर, मनोज, दिनेश, संदीप, लक्ष्मीनारायण, रामचंद्र, प्रभातीलाल, संदीप टेलर, पिंकी, जयप्रकाश, रोहिताश्व, सुभाष,  प्रमोद भार्गव, अनिता सैनी, पूजा वर्मा, सुमिता देवी, मंजू देवी, संतोष मंड्रेलिया, कमलेश सहित सदस्य व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

धनखड़ के फ़ार्म हाऊस के पास ही लगाया बड़ा पांडाल, आम लोगों को करेंगे सम्बोधित, ग्रामीणों में नजर आ रहा उत्साह

Report Times

नड्डा के घर आएगी राजस्थानी बहू, जयपुर में होगी छोटे बेटे की शादी; जानें कब होगी कौन सी रस्म ?

Report Times

जयपुर से लोहारू की तरफ जा रही ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौके पर हुई मौत

Report Times

Leave a Comment