REPORT TIMES
एक पहल दोस्ती फाउंडेशन लगाएगी डेढ़ सौ पौधे : इस्माइलपुर के पर्यावरण प्रेमी बीरबल सिंह चौहान से प्राप्त किए पौधे, 33 केवी सब स्टेशन पर तैयार हो रही पौधों की खेप
चिड़ावा। बारिश का मौसम शुरू होते ही अब पर्यावरण प्रेमी अब पौधारोपण की ओर रुख कर रहे है। एक पहल दोस्ती फाउंडेशन भूरासर का बास भी डेढ़ सौ पौधे लगाएगी।
इसके लिए फाउंडेशन के अध्यक्ष इस्माइलपुर 33 केवी सब स्टेशन पहुंचे। स्टेशन पर पर्यावरण प्रेमी बीरबल सिंह चौहान ने उन्हें 150 पौधे सौंपे। इनमें 60 बरगद, 50 नीम, 21 कनीर, 11 पीपल, 5 बील, 5 कढ़ी पत्ता, 2 बैगन बैल और एक मीठा नीम का पौधा दिया। चौहान इन पौधों को लगाने में भी इनकी मदद करेंगे। ये सभी पौधे सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे। इस दौरान आरएसएस के खण्ड कार्यवाह हेमसिंह नरुका, विकास चाहर, विकास सैन, मुकेश पिलानिया आदि मौजूद रहे।
Advertisement