Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानस्पेशल

चुनावी साल में मोहन भागवत का जयपुर दौरा, दत्तात्रेय होसबाले के साथ राष्ट्रीय सेवा संगम में होंगे शामिल

REPORT TIMES 

जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनावों से महज 8 महीने पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत का राज्य दौरा होने जा रहा है जहां भागवत 7 अप्रैल को जयपुर में आरएसएस के सक्रिय संगठन राष्ट्रीय सेवा भारती के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. मिली जानकारी के मुताबिक भागवत जयपुर के जामडोली स्थित केशव विद्यापीठ के खेल स्टेडियम में सुबह 10 बजे राष्ट्रीय सेवा भारती की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सेवा संगम उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.वहीं इस दौरान कार्यक्रम में मुंबई के पीरामल उद्योग समूह के अध्यक्ष अजय पीरामल बतौर मुख्य अतिथि और उज्जैन के वाल्मीकि आश्रम के महामंडलेश्वर उमेश नाथ महाराज भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि सेवा भारती का यह कार्यक्रम 3 दिन तक चलेगा जिसमें देशभर से सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले 1000 से ज्यादा सेवा संगठन के 4000 से ज्यादा प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.इसके अलावा राष्ट्रीय सेवा संगम में मोहन भगवत के अलावा सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबाले भी जयपुर पहुंच रहे है जिसके बाद चुनावी साल में RSS के बड़े पधाधिकारियों का जयपुर आना कई मायनों में अहम माना जा रहा है.

भागवत के लिए जोरों पर तैयारियां

वहीं कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सेवा भारती के अध्यक्ष पन्नालाल भंसाली का कहना है कि राष्ट्रीय सेवा भारती की ओर से राष्ट्रीय सेवा संगम एक पंचवर्षीय राष्ट्रीय सम्मेलन है जहां सामाजिक विकास के क्षेत्र में काम करने वाले एक हजार से अधिक सेवा संस्थाओं के लोग पहुंचते हैं. वहीं दौरे के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. बताया जा रहा है कि भागवत के जयपुर प्रवास के दौरान बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी उनसे मुलाकात कर सकते हैं. बता दें कि सेवा भारती का यह तीसरा सेवा संगम है जो 7 से 9 अप्रैल तक चलेगा.

3 दिन चलेगा सेवा संगम कार्यक्रम

गौरतलब है कि सेवा भारती संगठन पिछले कई सालों से स्वास्थ्य, कौशल विकास और महिला सशक्तीकरण जैसे कई क्षेत्रों में काम करता है. इसके अलावा सेवा भारती द्वारा वंचित, अभावग्रस्त, उपेक्षित लोगों की सेवा करने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रोत्साहन के लिए काम करती है.

Related posts

उत्तराखंड में कौन सी जगह देखनी चाहिए? खुद PM मोदी ने सुझाए ये नाम

Report Times

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया : एसडीएम ने किया शुभारम्भ, प्रभारी डॉक्टर्स को दिए पार्किंग, सफाई व्यवस्था और वार्डों में भीड़ नियंत्रित करने के निर्देश

Report Times

राजस्थान में कब और कैसे होगा मंत्रिमंडल विस्तार?

Report Times

Leave a Comment