REPORT TIMES
चिड़ावा। आज हनुमान जयंती है। मंदिरों में हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना और दर्शनों को श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। वहीं इस दौरान मंदिरों में हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाया गया। शहर के केवलदास मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, कल्याण राय मंदिर, टीले वाले बालाजी, 11 हट्टे वाले बालाजी, पुरानी बस्ती में कुएं वाले बालाजी, सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, चमत्कारी बालाजी मंदिर, पंचमुखी बालाजी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में विशेष पूजन किया जा रहा है।

इस मौके पर हनुमत मंगल पाठ, हनुमान चालीसा, सुंदर काण्ड आदि से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। इस मौके पर टीले वाले बालाजी मंदिर में 21 सवामणि का भोग लगाने के बाद भंडारे की शुरुआत हुई। वहीं इससे पहले बालाजी के दरबार में छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। 11 हट्टे वाले बालाजी के टेकड़े पर शाम को भंडारे का आयोजन होगा। इससे पूर्व सभी मंदिरों में विशेष सजावट की गई। इसके अलावा रात्रि में भजन संध्याओं का आयोजन भी हुआ। जिसमें भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक सुंदर झांकियों जा प्रदर्शन किया। बालाजी महाराज की मूर्तियों का फूलों से विशेष श्रृंगार भी किया गया।
Advertisement