REPORT TIMES
अक्सर आपने उपेन यादव और युवा बेरोजगारों को सरकार, मंत्री और किसी भर्ती को लेकर विभाग के खिलाफ अनशन, प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए देखा होगा. प्रदर्शन के दौरान उपेन यादव एंड कंपनी ने झड़प में कई दफा पुलिस की लाठियां भी खाई, तो कई दफा उपेन यादव को अपने प्रदर्शन और सत्याग्रह के कारण जेल भी जाना पड़ा.

इसके अलावा उपेन यादव का नाम सुनते ही आपके दिमाग में वो तमाम तस्वीरें भी तुरंत घूम जाती होंगी, जब अपनी 20 सूत्रीय मांगों को लेकर युवा बेरोजगारों के साथ उन्होंने राजस्थान से गुजरात तक का पैदल मार्च किया था. लेकिन उपेन की अब कुछ तस्वीरें सुर्खियां बटोर रही हैं.
