Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

श्याम सखी दरबार का पांचवा वार्षिकोत्सव : भजनों व राजस्थानी गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

REPORT TIMES 
चिड़ावा। शहर के अग्रणी महिला संगठन श्रीश्याम सखी दरबार का पांचवां वार्षिकोत्सव श्योराण गेस्ट हाउस में आयोजित हुआ। ग्रुप की संयोजिका रेखा संदीप हिम्मतरामका के संयोजन में हुए कार्यक्रम का श्रीगणेश पूर्वी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष झंडीप्रसाद हिम्मतरामका और अग्रवाल जन कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष दामोदरप्रसाद हिम्मतरामका ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिसके बाद ओमिक हिम्मतरामका ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में श्रीश्याम सखी दरबार के किड्स स्प्रिच्युल फन ग्रुप्स व आर्ट डांस स्टूडियो के बच्चों ने डांस कंपीटीशन में हिस्सा लिया। जिसमें कृतिका तोदी, श्रुति केडिया, हर्षिता अड़ूकिया, पीरू-परी शर्मा, काव्या केडिया, शैली अग्रवाल, आशी-दिव्या अग्रवाल, अपूर्व, लावेश, धैर्य, मनन, प्रियल आदि ने अपनी प्रस्तुतियां दी। दो साल की बच्ची यतू पारीक ने राजस्थानी गानें पर प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में श्रीश्याम सखी दरबार की सदस्य महिलाओं ने भी राजस्थानी और भक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी। डांडिया के साथ महिलाओं के कार्यक्रम का आगाज हुआ। जिसमें कृष्ण बनीं नूतन शर्मा ने जब मंच पर एंट्री की तो महिलाओं ने जोरदार तालियों से स्वागत किया। इस मौके पर संगीता हिम्मतरामका, सुनिता झुंझुनूंवाला, सविता हिम्मतरामका, पिंकी केडिया, कुंदन कटेवा, नूतन शर्मा, किरण केडिया, विनोद गुप्ता, सुमन जांगिड़, ख्याति केडिया, कुंदन कटेवा, खुशबू पारीक, नीतू सर्राफ, रेखा हिम्मतरामका, प्रिया लाटा, प्रीति लाटा आदि ने अपनी प्रस्तुतियों से ना केवल कार्यक्रम में छाप छोड़ी। बल्कि सभी को भाव विभोर कर दिया। माखन चोर की नृत्य नाटिका ने भी सभी को भावुक कर दिया और कान्हा की माखन चोरी के दृश्य ने पूरे कार्यक्रम स्थल को बृज जैसा माहौल महसूस कराया। ऋत्वि पारीक ने योगा डांस द्वारा योग करने और स्वस्थ रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन श्रीश्याम सखी दरबार की संयोजिका रेखा संदीप हिम्मतरामका ने किया। इस मौके पर मनोज फतेहपुरिया, संदीप हिम्मतरामका, पिलानी से संध्या गाडिया, पूनम शर्मा व अंजना शर्मा, मालानी सुंदरकांड पाठ ग्रुप से रजनी मालानी व सदस्य, नारायणी मंगल ग्रुप से पूनम मोदी व सदस्य, सरिता ड्रोलिया, सुनिता सर्राफ, शशि गुप्ता, सुमित्रा गुप्ता, बबिता सोनी, पूनम सोनी, दीपशिखा केडिया, बिंदू भगेरिया, ज्योति पारीक, कविता सुलतानिया, अनिता बदनगढिया, किरण केडिया, अंकिता बाछुका, अनिता महमिया, नेहा मिश्रा, टीना शर्मा, पूनम फतेहपुरिया, पलक मोदी, लक्ष्मी मोदी, मंजू केडिया, सोनू-सुमन-रेखा हिम्मतरामका, पूजा हिम्मतरामका, नरेश शर्मा, शुभम गोयल, कोरियाग्राफर समीर, दिव्यांश हिम्मतरामका, प्राची-सौम्या हिम्मतरामका, केशव-कानू हिम्मतरामका आदि मौजूद थे।
*पिलानी और चिड़ावा की महिलाओं ने लगाई स्टॉलें*
कार्यक्रम स्थल पर मिनी मार्केट भी लगाया गया था। जिसमें आत्मनिर्भर और स्वावलंबी महिलाओं ने अपने अपने उत्पादों की स्टॉलें लगाई। जिसमें दोपहर से देर रात तक खरीदारी करने वालों की भीड़ लगी रही। इनमें ममता हिम्मतरामका ने साड़ियों, मंजू भालोठिया ने कन्हैया की पोषाकों की, पूनम शर्मा पिलानी ने कोटन साड़ी व सूट्स की, पिलानी से ही अंजना शर्मा ने आर्टिफिशियल ज्वैलरी की, मधु शर्मा ने आईसक्रीम की, आकांक्षा वैद्य ने ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी तथा सोनिया केडिया ने हैंड मेड फ्लॉवर ज्वैलरी आदि की स्टॉल लगाई। बेस्ट स्टॉल का अवार्ड पिलानी की अंजना शर्मा को दिया गया। जिसमें मैनेजमेंट और साफ-सफाई को ध्यान में रखा गया।
*अनिता पूनियां को मिला तीसरा श्याम सखी सम्मान, पार्षद का भी सम्मान*
कार्यक्रम में झूग्गी बस्ती के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का बेहतरीन काम कर रही सरला की पाठशाला की संचालिका अनिता पूनियां को तीसरा श्री श्याम सखी सम्मान दिया गया। इसके अलावा गत दिनों चिड़ावा महोत्सव में सक्रिय भागीदारी करने वाली महिलाओं और बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र व मोमेंटों देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही साथ वर्षभर की गतिविधियों में विजेता रहे बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान डांस कंपीटीशन में प्रथम रही हर्षिता अड़ूकिया, द्वितीय रहा निहाल लाटा व तृतीय पर संयुक्त रूप से काव्या केडिया व पीहू शर्मा रही। जिन्हें भी पुरस्कृत किया गया। ड्राइंग कंपीटीशन में प्रथम तीन स्थानों पर रहे लावेश सर्राफ, मुस्कान शर्मा, वैभव केडिया और निहाल लाटा को पुरस्कृत किया गया। चिड़ावा महोत्सव में रामकृष्ण लीला की झांकी में शामिल निहाल लाटा, मुस्कान, काव्या, परी, पीहू, हर्षिता, वैभव, केशव, वंशिका को तथा ग्रुप की महिलाओं में रजनी केडिया, सविता बागड़ी, प्रीति, प्रिया, विनोद गुप्ता, सुनिता झुंझुनूंवाला व सुमन जांगिड़ को इसके अलावा विद्या निकेतन स्कूल से दिप्ती, तमन्ना, गुंजन, सुनिता, प्रियांशी और कुमकुम को कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया। डांस कंपीटीशन की जज कुंदन कटेवा, कोमल उदयपुरिया, सुमन जांगिड थीं। कार्यक्रम में पार्षद संपत देवी तथा शिक्षाविद् नीतिका थालौर का भी स्वागत किया गया। इसके अलावा सभी अतिथियों का परी-पीहू शर्मा तथा ख्याति केडिया, विनोद गुप्ता, सुनिता झुंझुनूंवाला, सुनिता सर्राफ, अंकिता बाछुका ने तिलक लगाकर स्वागत किया।
Advertisement

Related posts

राजस्थान में 15 दिन बाद भी नेता प्रतिपक्ष पद खाली, गुटबाजी में फंसा नाम या वजह कुछ और…?

Report Times

‘भारत जाकर पति से अलग हो जाउंगी…’, अंजू बोलीं- सीमा जैसा नहीं है मेरा केस

Report Times

लांबा गोठड़ा में हुआ हाथ से हाथ जोड़े यात्रा का स्वागत : विधायक ने कांग्रेस को मजबूत करने का किया आह्वान

Report Times

Leave a Comment