REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के भगवान परशुराम मार्ग पर विद्यानिकेतन स्कूल के पास स्थित परशुराम भवन में रविवार को ब्रह्म चैतन्य संस्थान की बैठक संस्थान अध्यक्ष राजन सहल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें परशुराम जयंती आयोजन को लेकर कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। इस दौरान इस बार आईपीएल की तर्ज पर विप्र समाज के युवाओं की क्रिकेट प्रतियोगिता करवाने का निर्णय लिया। क्रिकेट आयोजन का संयोजक कमलकांत पुजारी को बनाया गया। इस दौरान तय किया गया कि उम्र के हिसाब से अलग अलग टीमों का गठन किया जाएगा। जिनमें आपस में मैच करवाए जाएंगे।

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले विप्र समाज के युवाओं को इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन 20 अप्रैल तक किए जाएंगे। वहीं क्रिकेट प्रतियोगिता 29 अप्रैल को सुबह होगी। आयोजन की व्यवस्थाओं के लिए कमेटी का गठन आगामी बैठक में किया जाएगा। बैठक में अन्य विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई। पदाधिकारियों ने आवश्यक सुझाव भी दिए। इस मौके पर संस्थान महामंत्री दीपक कौशिक, कमलकांत पुजारी, विनोद पारीक, गोपाल निर्मल, सुरेश शर्मा, अभिषेक सोनू, अनिल अनमोल, सुशील शर्मा, नागेंद्र शर्मा, अनिल शास्त्री, प्रमोद शर्मा ओजटू, अवतार शर्मा, अनिल लांबीवाला, सत्येंद्र कौशिक, रोहिताश्व शर्मा, महेश शर्मा धन्ना, संतोष अरडावतिया, राजेंद्र निर्मल, शुभराम, राजेंद्र पारीक आदि मौजूद रहे।
Advertisement