Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंपंजाबराजनीतिस्पेशल

‘बैसाखी की छुट्टी के दिन बुलाया, जान से मार सकते हैं’; आखिर चरणजीत सिंह चन्नी को क्यों सता रहा ये डर?

REPORT TIMES 

Advertisement

आय से अधिक संपत्ति के मामले में पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें बढ़ सकती है. विजिलेंस ब्यूरो ने चन्नी को आज पूछताछ के लिए बुलाया है. पूछताछ से पहले चन्नी ने दावा किया कि उन्हें पूछताछ के लिए 20 अप्रैल को बुलाने वाले थे लेकिन मुझे आज ही बुलाया गया है.चन्नी ने समन की टाइमिंग पर भी सवाल उठाया. पूर्व सीएम ने कहा कि आज जब बैसाखी पर सारे ऑफिस बंद हैं तो मैं अकेला उनके ऑफिस जाऊंगा. जहां मुझे मार भी सकते हैं, जेल भी भेज सकते हैं, जो चाहे वो करें, लेकिन मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं. गौरतलब है कि सात मार्च को विजिलेंस ब्यूरो ने चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर नोटिस जारी किया था.

Advertisement

Advertisement

ताकि पूर्व सीएम देश से बाहर न जा सके. इसके दो दिन बाद चन्नी ने एक वीडियो मैसेज जारी कर कहा था कि वो अमेरिका की अपनी यात्रा को कैंसिल कर रहे हैं. पिछले हफ्ते चन्नी ने विजिलेंस ब्यूरो के समन को राजनीति विच हंट करार दिया. उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिशोद के कारण उन्हें तलब किया गया. राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार कांग्रेस पार्टी को बदनाम करना चाहती है इसलिए वह ऐसा कर रही है. बता दें कि अवैध रेत खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने चरणजीत सिंह चन्नी को पिछले साल फरवरी में गिरफ्तार किया था. ईडी ने दावा किया था कि उसने छापेमारी के दौरान हनी के ठिकानों से करीब 10 करोड़ रुपए कैस के अलावा कई कीमती सामान भी बरामद किए थे. इसके बाद ईडी ने चन्नी का बयान दर्ज करने के लिए भी बुलाया था. उस समय भी चन्नी ने भतीजे की गिरफ्तारी को राजनीति साजिश करार दिया था. हनी पर आरोप है कि उसने खनन ठेकेदारों की मदद की और अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के जरिए पैसा बनाया था.

Advertisement
Advertisement

Related posts

झुंझुनूं: जिले में 2573 परीक्षार्थी देंगे REET एग्जाम 59 परीक्षा केन्द्र, हरियाणा के 2475 अभ्यर्थी

Report Times

बड़े मैच से पहले जोस बटलर बोले- पिछले कुछ मैचों में फ्लॉप होने से निराश हूं

Report Times

Anupama: बॉयफ्रेंड संदीप बसवाना संग शादी को लेकर बरखा ने तोड़ी चुप्पी, अश्लेषा सावंत ने कही ये बात

Report Times

Leave a Comment