REPORT TIMES
दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने कहा है कि कल से दिल्ली के 46 लाख से ज्यादा परिवारों को बिजली सब्सिडी नहीं मिलेगी. अतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर फाइल रोके जाने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि बिजली सब्सिडी का बजट विधानसभा से पास, लेकिन सब्सिडी की कैबिनेट निर्णय की फाइल LG ने रखी हुई है. उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल से मिलने के लिए 5 मिनट का समय मांगा था, लेकिन उन्होंने इतनी अहम बात होने के बाद भी समय नहीं दिया. उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल ने 24 घंटे बाद का भी टाइम नहीं दिया.