REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के वाल्मिकी बस्ती में स्थित अंबेडकर भवन की नगरपालिका की ओर से सजावट की गई। संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर रंगबिरंगी लाइटो से अंबेडकर भवन को सजाया गया। वहीं चिड़ावा कॉलेज रोड स्थित जुम्मा मस्जिद के पास स्थित कांग्रेस कार्यालय-चेयरमैनजी की फैक्ट्री में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। चिड़ावा चेयरमैन सुमित्रा सैनी की अगुवाई में बाबा साहेब की फोटो के आगे पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। चेयरमैन ने बताया कि बाबा साहेब एवं ज्योतिबा फूले दोनो महान पुरूषो ने समाज को शिक्षित और एकता का संदेश दिया और समाज को दोनों से प्ररेणा लेनी चाहिये। उन्होंने इस मौके पर संदेश देते हुये कहा कि समाज को शिक्षित करने के लिये उनके द्वारा और उनकी टीम के द्वारा जो भी प्रयास होंगे, वे किये जाएंगे।
इस दौरान क्रयविक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष मुकेश सैनी, उपाध्यक्ष दयाराम, जीएसएस उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह रावणा, समाज सेवी शीशराम सैनी बिल्लू, पार्षद लोकेश कटारिया, रणधीर मेहरा, देवेंद्र सैनी, राकेश नायक, सतपाल जांगिड़, रमाकांत, बाबूलाल सोलंकी, निखिल चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पूनियां, चरणसिंह, अभिषेक पारीक बिट्टू, संदीप सांखला, महेंद्र सिंह गुरावा, रामविलास सैनी, ऑट्रो युनिययन अध्यक्ष रामनिवास सैनी, श्रीराम सैनी, ओमप्रकाश चंदेलिया, महेश चंदेलिया, मुकेश ठेकेदार, प्रदीप ठेकेदार, अमित जेदिया, रजत कांगडा, कैलाश कांगडा, परमेश्वर जेदिया, रवि कांगडा, संजय कांगडा, गंगाधर मास्टर, जगदीश मुनीम, मख्खनलाल मुनीम, फूलचंद, नथू भाया, धर्मपाल फौजी, रसीद खाजी, संदीप चौधरी, बाबूलाल सैनी, रामधन सैनी, दिनेश कटारिया, सलीम धोबी, रफीक बैड मास्टर, मुन्ना जेदिया, राजेंद्र सैनी इस्मामपुर, सुशील सैनी सहित कई जन मौजूद रहे।