REPORT TIMES
करनाल: हरियाणा के करनाल जिले में बड़ा हादसा हो गया है. यहां पर तीन मंजिला राइस मिल की इमारत के गिर जाने की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि हादसे के समय 150 से ज्यादा मजदूर इमारत के अंदर मौजूद थे. करनाल के डीसी ने बताया कि हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.करनाल में राइस मिल की इमारत ढहने की वजह से मिल में मौजूद कई कर्मचारियों के मलबे में दबे होने की आशंका है. जानकारी मिली है कि राइस मिल के कर्मचारी यहीं पर ही रात में सोते भी थे. हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड और पुलिस के अलावा एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
खिड़की के जरिए बाहर भागे लोग
शुरुआत में राइस मिल की बिल्डिंग गिरने से 2 लोगों की मरने की खबर आई थी, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 4 तक पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं. राइस मिल में 150 से अधिक मजदूर रह रहे थे.इमारत ढहने के बाद कई लोग खिड़की के जरिए बाहर भागने में कामयाब रहे. जिला प्रशासन की ओर से राहत तथा बचाव कार्य किया जा रहा है. जिला उपायुक्त (DC) का कहना है कि जांच कमेटी बनाई गई है जो मामले की जांच करेगी.
राइस मिल में कुछ खामियां- DC
डीसी यादव ने कहा, “हादसे में घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. शुरुआती स्तर पर ऐसा लगता है कि बिल्डिंग में ही कुछ खामियां पाई गई हैं.” उन्होंने कहा कि हम हादसे में कानूनी कार्रवाई करेंगे. जांच के लिए हम एक समिति का गठन करेंगे, जो हादसे के कारणों की जांच करेगी. साथ ही राइस मिल के मालिकों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा.करनाल के एसपी शशांक कुमार ने घटना के बारे में बताया कि इस घटना में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हुए हैं. हमने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. हादसे के बाद राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी पहुंच रही हैं. अब कोई लापता नहीं हैं. हमने वहां पर रह रहे लोगों की लिस्ट बनाकर क्रॉस चेक कर लिया है.