REPORT TIMES
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के कठुआ के एक स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने स्कूल की समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो के जरिए अपील की है. वीडियो के जरिए छात्रा ने अपने स्कूल की मरम्मत कराने और जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है.
छात्रा ने मीडिया को बताया कि हमारे स्कूल करीब तीन सौ छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. लेकिन स्कूल की बिल्डिंग जर्जर हालत में है. वीडियो में छात्रा सीरत नाज ने पीएम मोदी से अच्छा स्कूल बनवाने की अपील कर रही है. छात्रा ने वीडियो के जरिए कहा कि हमारा स्कूल अच्छा बने और स्कूल के बच्चे अच्छे से पढ़ सकें. मैं आईएएस अधिकरी बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं.