REPORT TIMES
चिड़ावा- भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिला मुख्यालय पर आयोजित राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कुशासन, अराजकता, किसान विरोधी एवम कुशासन के खिलाफ जनाक्रोश महा घेराव रैली में पिलानी विधानसभा क्षेत्र से जिला महामंत्री राजेश दहिया की अगुवाई में 195 गाड़ियों का काफिला चिड़ावा पिलानी बाईपास सर्किल से रवाना होकर जिला मुख्यालय स्थित सभा स्थल पीरू सिंह सर्किल पहुंचा। दहिया विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव के बूथ स्तर तक के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सभा स्थल पहुंचे ।

सभा मे मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रदेश सहप्रभारी विजया रहाटकर, नेता प्रतिपक्ष श्री राजेंद्र जी राठौड़ का साफा एवम दुपट्टा पहना कर स्वागत भी किया। अपने।संबोधन में दहिया ने भी पिलानी विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को पुरजोर तरीके से रखा। कार्यक्रम में विधानसभा के सभी 6 मंडलों के मंडल अध्यक्ष ,पदाधिकारी सभी मोर्चों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य ,पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्य ,बूथ अध्यक्ष ,शक्ति केंद्र संयोजक एवं प्रभारी तथा सभी गांव से सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
Advertisement