Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

सचिन पायलट पर आलाकमान तोड़ेगा चुप्पी! रंधावा ने बुलाई बैठक, गोविंद सिंह डोटासरा भी होंगे शामिल

REPORT TIMES

Advertisement

जयपुर: राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत की खींचतान पर लगातार आलाकमान चुप है जिसको लेकर अब कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. पायलट ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान करते हुए अजमेर से पेपर लीक और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जन संघर्ष यात्रा का आगाज कर दिया है. इधर जानकारी मिली है कि कर्नाटक चुनावों में वोटिंग खत्म होने के बाद अब आलाकमान इस मसले पर अपना रुख साफ कर सकता है. बताया जा रहा है कि राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शुक्रवार को एक अहम बैठक बुलाई है जिसमें गहलोत और पायलट के बीच चल रही खींचतान पर चर्चा हो सकती है. दिल्ली में होने वाली इस बैठक में पीसीसी प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा और हाल ही में नियुक्त किए गए पार्टी के सह-समन्वयकों सहित राज्य संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. वहीं इधर दिल्ली में बुधवार को पायलट की पदयात्रा को लेकर पूछे गए एक सवाल पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इसे मजाक बताया. खेड़ा ने तंज कसते हुए कहा कि अब इस तरह के मजाक का क्या ही कोई समाधान करें. उन्होंने आगे कहा कि पायलट को लेकर अब समाधान करने लायक तो कुछ है नहीं, क्या ही समाधान निकालें. वहीं आलाकमान के जवाब पर खेड़ा ने कहा कि मजाक की बात का कभी मजाक में जवाब दे दिया जाएगा.

Advertisement

Advertisement

पायलट की यात्रा निजी है : डोटासरा

Advertisement

दिल्ली दौरे को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हमारे प्रभारी ने मुझे दिल्ली बुलाया है जहां सरकार और संगठन के मुद्दों पर बात करेंगे. वहीं उन्होंने पायलट की पदयात्रा पर कहा कि कांग्रेस संगठन का कार्यक्रम वही होता है जहां हमारे अध्यक्ष, राहुल गांधी और हाथ का निशान मिलेगा, अगर ये तीनों चीजें मिलेंगी तो वह हमारा कार्यक्रम है, वरना इसके अलावा वह कार्यक्रम निजी हैं.मालूम हो कि इससे पहले जब पायलट ने 11 अप्रैल को एक दिन का अनशन रखा था तो रंधावा ने उसी दिन बयान जारी कर उसे विरोधी गतिविधि बता दिया था और कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी थी. हालांकि, कर्नाटक चुनावों को देखते हुए आलाकमान की ओर से मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.

Advertisement
Advertisement

Related posts

गेहूं, चावल की मजबूरी या बदला मन, पीएम मोदी से अचानक मिले तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन

Report Times

14 साल की मूमल का ‘SKY’ स्टाइल, धोरों में गेंदबाजों के छुड़ा रही छक्के, बकरियां चराकर करती है प्रैक्टिस

Report Times

8वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 94% हुए पास, Direct Link से करें चेक

Report Times

Leave a Comment