Report Times
latestOtherउतराखंडटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमौैसमस्पेशल

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.1 रही तीव्रता

REPORT TIMES

Advertisement

देहरादून: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में गुरुवार की अलसुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी से जारी रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 32 किमी उत्तर दिशा में था. इसका प्रभाव क्षेत्र करीब पांच किमी तक क्षेत्र में देखा गया है. नेशनल सेंटर ऑफ़ सीस्मोलॉजी के मुताबिक सुबह 6.15 बजे अचानक धरती हिलनी शुरू हुई तो लोगों को इसकी जानकारी हुई. चूंकि हाल ही में भू धंसाव और मकानों में दरार की घटनाएं हो चुकी हैं. ऐसे में पहले तो लोग डर गए, बाद में उन्हें वास्तविकता का ज्ञान हुआ.

Advertisement

Advertisement

स्थानीय लोगों के मुताबिक यह भूकंप पिथौरागढ़ से 32 किमी उत्तर दिशा में था. इसकी गहराई करीब पांच किमी रही है. इस घटना से पूरे इलाके में कहीं से भी फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.उल्लेखनीय है कि वैसे तो पूरा उत्तराखंड और इसमें भी उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ का इलाका भूकंप की दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील माना जाता है. अभी पिछले दिनों ही पिथौरागढ़ में ही 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था. पिथौरागढ़ में लगातार आ रहे हैं भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. इस साल में ही तीन बार भूकंप के झटके आ चुके हैं. अभी 22 मार्च को यहां 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जबकि जनवरी और फरवरी महीने में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

Advertisement
Advertisement

Related posts

पांडवों के विजय के लिए पांचाली ने किया था पांचालेश्वर महादेव की स्थापना, नाना राव पेशवा ने बनवाया मंदिर

Report Times

हिमाचल चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, 26 नेता हाथ का साथ छोड़ भाजपा में शामिल

Report Times

बस के अंदर जलकर राख हो गए यात्री, लाशें देख हिले फायरकर्मी, अब DNA से होगी पहचान

Report Times

Leave a Comment