REPORT TIMES
सूरजगढ़। श्री कृष्ण परिषद् राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजगढ़ में आज बोर्ड की विभिन्न कक्षाओं में श्रेष्ठ नंबर प्राप्त करने वाली मेधावी छात्राओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सिंहराज सिंघल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुमन वर्मा ने की।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एसएमसी अध्यक्ष सज्जन अग्रवाल, एसीबीईओ सज्जन सिंह कुल्हार, ब्राह्मणों की ढाणी के संस्था प्रधान कैलाशचंद्र वर्मा और शिक्षक संघ सियाराम के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश घरडू थे। वाइस प्रिंसिपल मंजू ठोलिया व अनिल शर्मा अनमोल ने बताया कि इस अवसर पर 21 छात्राओं का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में सभी ने पर्यावरण सुरक्षा की शपथ ली। इसके बाद विद्यालय से रैली रवाना हुई, जिसमें विद्यालय स्टाफ व छात्राएं डीजे की धुन पर थिरकते हुए कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरे। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ,छात्राओं सहित अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Advertisement