Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंभोपालमध्यप्रदेशस्पेशल

MP: वॉट्सएपDP से खुला 50 लाख की चोरी का राज, शातिर नौकरानी ने डॉक्टर का घर किया साफ

REPORT TIMES 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक नौकरानी ने मालिक के घर में 50 लाख कीमत की ज्वैलरी और 5 लाख रुपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया. नौकरानी ने यह चोरी एक ही दिन नहीं कि बल्कि धीरे-धीरे की. नौकरानी इतनी शातिर थी कि उसके चोरी की भनक मालिक को काफी देर में लगी.मालिक को जब नौकरानी पर शक हुआ तो उसने उसे निकाल दिया और पुलिस में नौकरानी के खिलाफ केस दर्ज किया. पुलिस जांंच में पता चला कि आठ हजार महीना की नौकरी करने वाली नौकरानी के घर में एसी से लेकर सभी सुविधाएं थीं. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भोपाल के टीटी नगर थाना इलाके की निशात कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर भूपेंद्र श्रीवास्तव के घर से ज्वैलरी और 5 लाख नकदी चोरी हो जाने की रिपोर्ट टीटी नगर थाने में दर्ज कराई. डॉक्टर भूपेंद्र श्रीवास्तव शाहजहानाबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टर हैं.

नौकरानी की वाट्सएप डीपी से खुला चोरी का राज

थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में डॉक्टर भूपेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बीते कुछ समय से उनके घर में धीरे-धीरे कीमती ज्वैलरी चोरी हो रही थी. उन्हें नौकरानी पर चोरी का शक हुआ तो उन्होंने उसे 20 दिन पहले काम से निकाल दिया. रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर भूपेंद्र श्रीवास्ताव की पत्नी के पास नौकरानी का वॉट्सएपनंबर है. उनकी पत्नी की नजर नौकरानी की वाट्सएप डीपी में लगी फोटो पर अचानक नजर गई तो उनकी पत्नी देखा कि नौकरानी ने खास डिजाइन के झुमके पहने हुए हैं. डॉक्टर भूपेंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक, ऐसे ही झुमके उनकी पत्नी के पास भी थे. जब डॉक्टर की पत्नी को शक हुआ तो उसने लॉकर खोलकर देखा तो होश उड़ गए. घर में अन्य कीमती गहने भी गायब थे.

पुलिस की सख्ती पर नौकरानी कबूली चोरी करने की बात

डॉक्टर भूपेंद्र श्रीवास्तव की शिकायत के बाद जब पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसके चोरी करने की बात कबूल ली. आरोपी महिला से पुलिस ने 50 लाख कैश के अलावा गहनों में सोने के कंगन, टॉप्स, नेकलेस, जड़ाऊ सेट और सोने की चूड़ियां बरामद की.

जब मालिक नहीं होते घर में तब करती चोरी

पुलिस पूछताछ में आरोपी नौकरानी ने बताया कि जब डॉक्टर और उनकी पत्नी परिवार के साथ घर से बाहर होते थे तब उस दौरान वह चोरी किया करती थी. आरोपी महिला ने बताया कि उसे जब अपनी विरादरी में किसी शादी या पारिवारिक फंक्शन में जाना होता तो वह मालकिन की ज्वैलरी पहनकर जाया करती थी.

कमाई आठ हजार और घर में एसी-CCTV कैमरे के साथ पूरे ठाठ-बाट

पुलिस के अनुसार, डॉक्टर भूपेंद्र श्रीवास्तव के घर में काम करने के बदले में आरोपी महिला को महीने की आठ हजार पगार मिलती थी. महिला का पति संविदा पर नौकरी करता था. महिला के दो बच्चे हैं. आरोपी महिला के परिवार की आमदनी 15 से 20 हजार के करीब है. लेकिन महिला के दो मंजिला घर में एसी के साथ पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. महिला पूरे ठाठ-बाट के साथ रह रहीं थी.

Related posts

महिलाओं के लिए 1, 2 नहीं इतनी सारी योजनाएं चलाती है सरकार

Report Times

अगले हफ्ते केवल 3 दिन खुला रहेगा शेयर बाजार, कमाई पर होगा असर

Report Times

राजस्थान में 30 साल का बदल रहा रिवाज, बीजेपी क्यों नहीं रख पाई सिलसिला बरकरार?

Report Times

Leave a Comment