Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाज्ञापनटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिविरोध प्रदर्शनस्पेशल

बिजली फ्यूल सरचार्ज बढ़ाने के विरोध में भाजपा का विरोध प्रदर्शन, भाजपा जिला महामंत्री दहिया के नेतृत्व में राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

REPORT TIMES
चिड़ावा। उपखण्ड कार्यालय चिडावा में भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया के नेतृत्व में राज्य सरकार की बिजली के फ्यूल सरचार्ज बढ़ाए जाने के विरोध में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ चिडावा तहसीलदार कमलदीप पूनिया को राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा। जिला महामंत्री राजेश दहिया ने बताया कि जहां 2018 में फ्यूल सरचार्ज 18 पैसे प्रति यूनिट हुआ करता था जो कि अब राज्य सरकार प्रति यूनिट 60 पैसे की अवैध वसूली कर रही है। स्थाई शुल्क आदि के नाम पर बिजली की दरें बढ़ा कर आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। जब से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से कांग्रेस जन विरोधी नीतियों से परदेश का हर वर्ग चाहे व्यापारी हो, किसान हो चाहे युवा वर्ग हो जनता त्रस्त है।
इस प्रदर्शन व ज्ञापन में नगर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विकास स्वामी, देवरोड मंडल अध्यक्ष सज्जन कोठारी, मंड्रेला मंडल अध्यक्ष ओम सोनी, डूलानिया मंडल अध्यक्ष होशियार शर्मा, जिला  उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा डॉक्टर बीएल वर्मा, संतोष सैनी, सरपंच दिलीप स्वामी, महिला मोर्चा अध्यक्ष उमा शर्मा,  एससी मोर्चा अध्यक्ष अशोक महरानिया,नगर मंडल उपाध्यक्ष गंगाधर सैनी, रामचंद्र शर्मा, महामंत्री मदन डारा, मंत्री सुशील डाबला, विजय मोदी, श्रीचंद सेन, सुशील कोठारी, संदीप कुमावत, युवा नेता जयसिंह, बजरंग लाल, अजय थाकन,  देवी सिंह दुधवा, बलवान सिंह छापडा, संदीप शेखावात लीखवा, कार्तिक अरडावता, रोशन कुमार, मनोज कुमार, रोहित कुमार, निरंजन कुमार, विकास सांगवान, संदीप कुमार, रोहतास, जगदीश, विकास कुमार, रमेश सिंह लिखवा, कुलदीप शास्त्री, भूपेंद्र सिंह, पवन कुमार जोशी, मनीष चौधरी, सज्जन गोदारा, गिरावर सिंह, प्रताप सिंह, चेतन सिंह, राम पाल सिंह, निरंजन स्वामी, सत्यवीर, प्रवेश चाहर, वीरपाल सिंह, विकास, जगदीश भरत शर्मा ओजटू, जय प्रकाश आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Advertisement

Related posts

चिड़ावा : वोटर लिस्ट की गलत शिकायत करने वालों पर कार्रवाई की मांग

Report Times

‘संसद में सुरक्षा चूक गंभीर, सदन में गृहमंत्री दें जवाब’, AAP सांसद राघव चड्ढा ने की मांग

Report Times

कांग्रेस चिड़ावा बीआरओ रचना ने ली बैठक, विधायक चंदेलिया ने गिनाए विकास कार्य

Report Times

Leave a Comment