REPORT TIMES
मेरठ में कुछ दिन पहले दो मुस्लिम युवतियों का एक हिंदू युवक के साथ घूमने को लेकर कुछ लोगो ने विरोध जताया था जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में देखा गया की युवतियों से कुछ लोग अभद्रता कर रहे हैं और हिंदू लड़के को पीट रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ अब एक रेस्टोरेंट पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा है. बुधवार रात को किसी हिंदू संगठन के कार्यकर्ता रेस्टोरेंट पर पहुंचे और हंगामा किया आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट की फीडबैक वॉल पर कुछ पर्चियां भी लगी है, जिसमें युवतियों के नाम हिंदू हैं जबकि युवकों के नाम मुस्लिम है और उसके साथ अश्लील चित्र और स्लोगन लिखे गए हैं. इसी को लेकर एक हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रेस्टुरेंट के बाहर जमकर हंगामा कर दिया.
रेस्टोरेंट पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप
दरअसल में, मामला मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर इलाके के रेस्टोरेंट का है. बुधवार की रात को अचानक किसी हिंदू संगठन के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और उन्होंने हंगामा कर दिया. आरोप है कि रेस्टोरेंट की फीडबैक वॉल पर हिंदू लड़कियों के साथ मुस्लिम लड़कों के नाम लिखे हैं और इसमें अश्लीलता को बढ़ावा दिया गया है . हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रेस्टोरेंट संचालक पर आरोप लगाया कि वह लव जिहाद को बढ़ावा दे रहा है सरेआम रेस्टोरेंट में अश्लीलता होती है. बताया जा रहा है कुछ वीडियो भी रेस्टोरेंट की सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि फीडबैक वॉल पर रेस्टोरेंट की दीवार पर आपत्तिजनक स्लोगन लिखे हैं और अश्लील चित्र भी बने हैं. बुधवार को हंगामे की सूचना पर नौचंदी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू तो की लेकिन रेस्टोरेंट मालिक की तहरीर के आधार पर अज्ञात में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं केखिलाफ मुकदमा लिख दिया है.
रेस्टोरेंट मालिक की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
वहीं, एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि दो दिन पहले का ये मामला है और पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग रेस्टोरेंट में हंगामा कर रहे हैं, रेस्टोरेंट मालिक ने जो तहरीर दी उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट के मालिक ने अज्ञात में नौचंदी थाने में तहरीर दी थी.