REPORT TIMES
रायपुर: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर बीजेपी ने भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया है. राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि ये देश के इतिहास में पहली बार होगा. जब किसी सरकारी कार्यलाय में इतनी बड़ी रकम और सोने के बिस्किट मिले हैं. दिखता कुछ और है. होता कुछ और है. उन्होंने पूछा कि आखिर कौन अधिकारी हैं? जो सोना लेने के लिए मशहूर हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह इतना चहेता क्यों है. वह साल 2013 के बाद से वह हर निर्णय लेता है और करता है. किन लोगों को उस अधिकारी पर संरक्षण मिला हुआ है. इस संरक्षण का क्या खेल है?
विपक्ष ही नहीं इनके नेता भी लगा चुके आरोप
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि खुद को गांधीवादी कहने वाले लोगों ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड राजस्थान में तोड़ दिए हैं. विपक्ष ने ही नहीं इनके मंत्री और नेता ने भी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं. ये गहलोत सरकार बच्चों का राशन तक खा गई है.
सभी टेंडर रद्द कर जांच कराए जाने की मांग
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार के आटी डिपार्टमेंट में बड़ा घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में 20 हजार करोड़ से अधिक का घोटाला हुआ है. राठौड़ ने मांग की सरकार सभी टेंडर रद्द करके प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जांच करवाए.
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी बीजेपी
उन्होंने बताया कि गहलोत सरकार ने जिस तरह से भ्रष्टाचार किया है. हम जिलों और बूथ स्तर पर जाकर इन भ्रष्टाचारों का पर्दफाश करेंगे. जुलाई के अंतिम सप्ताह में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता भ्रष्टाचार को लेकर सरकार को घेरने का काम करेगी.
एक-एक कर सामने आएंगे सारे घोटाले
राजस्थान पर लगे घोटाले के मामले में बीजेपी सांसद किरोणी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान में 15-20 हजार करोड़ के घोटाले हुए हैं. जल्द ही एक-एक कर सारे घोटाले सामने आएंगे. उन्होंने की सीएम साढ़े तीन हजार के घोटालों को दबा दिया. जांच की परमीशन तक नहीं दी.