REPORT TIMES
कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा है अगर राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव को बाधित करने का प्रयास किया गया तो सिद्धारमैया सरकार आरएसएस समेत किसी भी संगठन पर प्रतिबंध लगाने से नहीं हिचकेगी. प्रियांक खरगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे हैं और वो इस बार के चुनाव में चित्तपुर विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए हैं.प्रियांक खरगे ने ट्विटर पर कहा, किसी भी धार्मिक या राजनीतिक संगठन की ओर से शांति भंग करने, सांप्रदायिक नफरत फैलाने और कर्नाटक को बदनाम करने की कोशिश की गई तो हमारी सरकार कानूनी रूप से उनसे निपटने या फिर उन पर प्रतिबंध लगाने में संकोच नहीं करेगी. फिर चाहे वो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) हो या फिर कोई अन्य संगठन. हाल ही में कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी अपने चुनावी घोषणापत्र में हिंदूवादी संगठन बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया था. कांग्रेस के इस घोषणा के बाद राज्य में बड़े पैमाने पर विवाद खड़ा हो गया था. आरएसएस और बीजेपी ने भी वादों को लेकर कांग्रेस की आलोचना की थी.
चुनाव में पीएम मोदी ने बजरंग दल को लेकर बोला था हमला
यहां तक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजरंग दल पर प्रतिबंध के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला था और कहा था कि कांग्रेस ने पहले भगवान राम को बंद किया और अब अब जय बजरंग बली का नारा लगाने वालों को बंद करने की धमकी दी जा रही है. पीएम ने इसे देश का दुर्भाग्य तक करार दे दिया था.
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली है बंपर जीत
कर्नाटक में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जोरदार जीत हासिल करते हुए सत्ता में वापसी की है. कांग्रेस पार्टी को राज्य की 224 विधानसभा सीटों में से 135 पर जीत हासिल हुई है. सिद्धारमैया राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं और डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम बने हैं.