REPORT TIMES
जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी के जिस आदेश का कुछ दिन पहले कड़ा विरोध हुआ था अब उनके उसी आदेश की तामील पर उन्हें लोगों ने दुआएं दी. दरअसल पाकिस्तान से आए विस्थापितों को 40 बीगा जमीन पर बसाने की तैयारी के लिए जैसलमेर प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है.जैसलमेर से करीब 5 किलोमीटर दूर मूलसागर में 40 बीघा जमीन को मूलभूत सुविधाओं के साथ विस्थापितों के लिए घर बनाने लायक बनाया जा रहा है. जैसलमेर प्रशासन के इस कदम से पाक विस्थापित करीब 250 परिवारों में खुशी का माहौल है.पाकिस्तानी विस्थापितो को मिली जमीन के बाद करीब 250 परिवारों के बीच खुशी का माहौल है.कलेक्टर टीना डाबी ने पाक विस्थापित परिवारों से मुलाकात की. कलेक्टर टीना डाबी ने पाक विस्थापित परिवारों को मिठाई खिलाई.इस दौरान कलेक्टर टीना डाबी ने कहा कि, हमने 7 दिन का वादा निभाया.
पाक विस्थापितों को प्रशासन तैयार कर रहा प्लान
उन्होंने कहा कि,आपकी समस्या हमारी समस्या है,आपके लिए प्रशासन हमेशा तैयार है. कलेक्टर टीना टाबी ने ऐलान किया कि, आने वाले और पाक विस्थापित परिवारों के लिए भी प्रशासन की ओर से प्लान बनाया जा रहा है. इस दौरानएक पाक विस्थापित महिला ने टीना डाबी को पुत्रवती होने का आशीर्वाद भी दिया. इस पर कलेक्टर टीनाडाबी ने कहा-बेटी भी हो तो कोई दिक्कत नहीं है. मैं लड़का लड़की में भेदभाव नहीं करती हूं.