REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर में नगरपालिका की ओर से सेखसरिया स्कूल खेल मैदान में महंगाई राहत और प्रशासन शहरों के संग कैंप लगाया गया। कैंप में पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी के निर्देशन और ईओ मेघराज डूडी के नेतृत्व में पट्टों का वितरण भी किया गया।
इसके अलावा शिविर में सरकार की ओर से दी जा रही छूट का पंजीकरण कर राहत प्रपत्र प्रदान किए गए। इस दौरान डॉक्टर रघुवीर सिंह मील, सुरेश शेखावत, पुनीत लाटा सहित नगरपालिका कार्मिक और अन्य लोग मौजूद रहे।
Advertisement