REPORT TIMES
मौसम विभाग ने जैसी आशंका जताई थी, ठीक वैसा ही हुआ। जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के जिलों में देर रात 2 बजे के बाद और अलसुबह बारिश हुई। जैसलमेर के रामदेवरा में आज दोपहर 1 बजे तेज बारिश के साथ ओले गिरे तो नागौर में इतना तेज तूफान आया कि मोबाइल टावर 6 सेकेंड में गिर गया। तूफान के कारण पुष्कर की सावित्री माता मंदिर के रोप वे पर लोग फंसे गए, भारी मशक्कत के बाद उन्हें बचाया जा सका। वहीं, डूंगरपुर में मकान गिरने से एक की मौत हो गई है। जयपुर मौसम केन्द्र के ऑटोमैटिक वेदर सिस्टम के अनुसार बीकानेर में करीब 87KM/H की रफ्तार से तूफान आया तो धौलपुर में करंट की चपेट में आने से दो तेंदुओं की मौत हो गई। मौसम विभाग ने आज उत्तर-पूर्वी राजस्थान के 14 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज बारिश के साथ कई जगहों पर तेज हवा चलने की भी आशंका जताई है।
नागौर में मोबाइल टावर और पेड़ गिरा
नागौर में दिन में आए तूफान से खत्री पुरा में मोबाइल टावर किया गया। जिले में तेज बारिश हुई। आंधी भी चली। इस दौरान नागौर में 18 एमएम, मुंडवा में 5 एमएम और मेड़ता में 4 एमएम बारिश हुई। वहीं, इलाके में जगह-जगह पेड़ गिर गए। सड़कों पर पानी भर गया।