Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमहाराष्ट्रमुम्बईराजनीतिस्पेशल

ड्राइवर ने नांदेड़ MLA श्याम शिंदे के घर से उड़ाए 25 लाख, बदनामी की धमकी देकर 30 लाख की रंगदारी भी मांगी

REPORT TIMES

Advertisement

मुंबई: महाराष्ट्र में नांदेड जिले से विधायक श्याम शिंदे के घर में चोरी हुई है. उनके अपने ही ड्राइवर ने इस वारदात को अंजाम दिया है. वारदात एक अप्रैल से शुरू होकर 28 अप्रैल के बीच की है. इस संबंध में विधायक के निजी सहायक (PA) ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मुंबई के NM जोशी मार्ग पुंलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है. आरोप है कि यह ड्राइवर अब विधायक को ब्लैकमेल करने का प्रयास करते हुए 30 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा है.पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है. विधायक के पीए ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि आरोपी ड्राइवर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है.

Advertisement

Advertisement

वहीं आरोपी ने फोन पर विधायक को धमकी दी है कि एक जून तक वह उसे 30 लाख रुपये नहीं देते हैं तो वह उन्हें बदनाम कर देगा. वह रायगढ़ जाकर खुद का नुकसान करेगा और सोशल मीडिया पर उनकी छवि को खराब कर देगा.विधायक के पीए ने अपनी तहरीर में ड्राइवर का नाम चक्रधर पंडित मोरे और उसके दोस्त का नाम अभिजीत कदम बताया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक यह घटना मुंबई के लोढ़ा बैलोसिमो को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी का है. बताया गया है कि आरोपी चक्रधर पंडित ने अपने दोस्त अभिजीत को 1 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच कई बार बुलाया और धीरे धीरे कर इस वारदात को अंजाम दिया.पुलिस सूत्रों के मुताबिक हाल तक आरोपी ड्राइवर हमेशा विधायक के साथ रहता था. इस दौरान संभवत: उसे विधायक का कोई राज हाथ लग गया है. इसके बिनाह पर वह विधायक को ब्लैकमेल करना चाहता है. हालांकि इस घटना के पीछे की सच्चाई आरोपी ड्राइवर के पकड़े जाने के बाद ही हो सकेगी. फिलहाल पुलिस उसके हर संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. इसके साथ ही आरोपी का मोबाइल नंबर भी सर्विलांस पर लगाया गया है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

Rajasthan PTET 2023 परीक्षा मई में, जानें एग्जाम पैटर्न और सिलेबस

Report Times

एडीजे कोर्ट झुंझुनूं ने पिता के हक में दिया फैसला, बेटे ने पिता को चूम लिया और बोला आई लव यू पापा

Report Times

सिलवासा में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DNHDDMA) द्वारा प्रमाणन समारोह आयोजित किया गया

Report Times

Leave a Comment