Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

लड़ना था चुनाव, पैसे के लिए बिश्नोई गैंग से डॉक्टर को दिलाई धमकी, फैशन डिजाइनर अरेस्ट

REPORT TIMES 

Advertisement

जयपुर में लॉरेन्स विश्नोई के गुर्गों से दो डॉक्टरों को धमका कर रंगदारी वसूलने वाली फैशन डिजाइनर खुशी चेलानी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके साथियों को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि खुशी चेलानी बीजेपी की कार्यकर्ता रही हैं. खुशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ कई फोटो भी अपलोड कर रखी हैं. पुलिस का मानना है कि खुशी चेलानी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहती थी और कई नेताओं से उसकी करीबी भी सामने आई है.फैशन डिजाइनर खुशी चेलानी ने भाजपा के टिकट से मेयर या एमएलए का चुनाव लड़ने की प्लानिंग की थी. इसलिए एक करोड़ की रकम इकट्ठी करने के लिए लॉरेंस के गुर्गों से संपर्क साधा. खुशी ने जयपुर के दो बड़े डॉक्टर से रंगदारी वसूलने के लिए करीब चार साल से जेल में बंद लॉरेंस के गुर्गे रविन्द्र सिंह उर्फ काली शूटर को कहा. उसके बाद लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे काली शूटर ने 16 अगस्त को इंटरनेट कॉल के माध्यम से डॉक्टर को धमकाया था.

Advertisement

Advertisement

पुलिस ने लॉरेंस के गुर्गों को किया अरेस्ट

Advertisement

धमकी भरे कॉल के बाद भी जब डॉक्टरो ने पैसे नहीं दिए तो काली शूटर ने अपने गुर्गे और शूटर हनुमानगढ़ के संगरिया निवासी राहुल उर्फ मिनी पेट्रोल को बुलाया. मगर राहुल उर्फ मिनी पैट्रोल डॉक्टरों का जवाब नहीं मिलने पर फायरिंग नहीं कर पाए. उसके बाद 21 अगस्त को राहुल संगरिया लौट गया. कुछ दिनों बाद पुलिस को काली से पूछताछ के बाद इनपुट मिला था कि राहुल अपने साथी हर्ष भादू के साथ जयपुर में किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहा है. उसके बाद पुलिस ने राहुल उर्फ मिनी पेट्रोल और हर्ष भादू को गिरफ्तार किया था.

Advertisement
Advertisement

Related posts

भीमसिंह नगरपालिका के विधिक सलाहकार नियुक्त

Report Times

जसप्रीत बुमराह क्या संजू सैमसन को बाहर कर सकते हैं? टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी?

Report Times

उदयपुर: छुट्टी पर घर गया था चौकीदार…वापस लौटा तो कमरे में फैला था खून, पड़े थे दो महिलाओं के शव

Report Times

Leave a Comment