REPORT TIMES
चिड़ावा। नगरपालिका चिड़ावा के प्रथम अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मास्टर हजारीलाल शर्मा की 19 वीं पुण्यतिथि पर चुंगी नाका, झुंझुनूं रोड़ स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पूर्व आरपीएस सुंदरलाल शर्मा ने कहा कि मास्टर हजारीलाल शर्मा को क्षेत्र में महिला उच्च शिक्षा के प्रणेता के रूप में एवं राजनीतिक दृष्टिकोण से अच्छे नेता के रूप में जाना जाता है। चिड़ावा में प्रथम महिला महाविद्यालय सेखसरिया गल्र्स पी.जी. काॅलेज की स्थापना के लिए सेखसरिया परिवार को प्रेरित करने एवं आजीवन इसका शैक्षिक प्रबंधन सम्भालने के लिए महिला उच्च शिक्षा के क्षेत्र में वे अमर रहेंगे।
इस अवसर पर नंदकिशोर अरड़ावतिया, डाॅ.नरोत्तमलाल अरड़ावतिया, विश्वनाथ अरडावतिया, पुष्करलाल मिश्रा, प्रदीप अरड़ावतिया, देवेन्द्र अरड़ावतिया, सतीशचन्द्र शर्मा, ओंकारमल सिंह शेखावत, डाॅ एल.के.शर्मा, ओमप्रकाश अरड़ावतिया, सीबीईओ कैलाश चन्द्र शर्मा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कैलाश कविया, सुरेश शर्मा, श्रीकान्त मिश्रा, प्रमोद धनजीका, सत्यनारायण चौधरी, नरेन्द्र अरड़ावतिया, प्रो.भगवानाराम सैनी, महमूद चौहान,
सुभाष व्यास, सुरेन्द्र शर्मा, कमलेश मिश्रा, विश्वास अरड़ावतिया, अशोक अरड़ावतिया, घीसूलाल शर्मा, मुकेश अरड़ावतिया, हर्ष अरड़ावतिया, अमित कुमार सहित चिड़ावा के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Advertisement