REPORT TIMES
चिड़ावा। बागर स्थित सेंट विवेकानंद पब्लिक सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में टॉपर गुनगुन गुप्ता 96.33% , लवली गुप्ता 94.67% और आयुष ने 91.17% अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया । इनके अतिरिक्त 89% से अधिक अंक लाने वाले बच्चों का भी सम्मान किया गया । कक्षा 5 व 8 की बोर्ड परीक्षा में A ग्रेड प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया ।
एकेडमिक हेड प्रणय गुप्ता ने बताया कि विद्यालय का बोर्ड परिणाम बहुत ही गुणवत्तापूर्ण रहा है । कक्षा 10 में लगभग एक तिहाई बच्चों ने 80 % से अधिक अंक प्राप्त किए हैं । इस अवसर पर प्रधानाचार्या लता गुप्ता व संस्था निदेशक अनिल गुप्ता ने सभी बच्चों को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम में शालिनी गुप्ता, स्वाति गुप्ता, सरिता रोहिल्ला, तृप्ति गुप्ता, अनीता लाठ, किरण गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।
Advertisement