REPORT TIMES
चिड़ावा। खरीफ सीजन शुरू होते ही बीज की दुकानों पर किसानों की भीड़ उमड़ने लगी । किसानों ने बताया कि अभी मूंगफली , बाजरा, ग्वार बिजाई का सही समय आ गया है और बरसात भी अच्छी हो गई है । आज संगम मार्केट में रतेरवाल सीड्स पर किसानों की भीड़ रही । रतेरवाल सीड्स के कृष्ण कुमार शर्मा ने सलाह दी है कि किसानों को अच्छी किस्म के बीज बिल के साथ खरीदने चाहिए ।
कृषि विशेषज्ञ और धान्या सीड्स के एरिया सेल्स मैनेजर सुरजीत ढिल्लन ने किसानों को कम पानी में अधिक पैदावार व अच्छे चारे के लिए धान्या बाजरा एमपी 7288 व एमपी 7878 लगाने की सलाह दी । यह शेखावाटी के किसानों की पहली पसंद बन रहा है। अशोक शर्मा ने बताया कि किसान मूंगफली किंग 666 , मूंग किंग सुपर, ग्वार किंग न.1+ , बाजरा किंग 888 को किसान सर्वाधिक पसंद कर रहा है । पुरषोत्तम सैनी ने बताया कि किसान कम अवधि की कपास महिको की किस्म बाजीगर लगा सकते है ।
Advertisement