REPORT TIMES
7 दिन में दूसरी बार सीकर के खाटूश्याम जी मंदिर का फेसबुक पेज हैक हो गया है। हैकर ने इस बार फेसबुक पेज की स्टोरी पर दो अश्लील फोटो लगाए हैं। इसके अलावा पेज की प्रोफाइल फोटो हटा दी है। फिलहाल मंदिर कमेटी की आईटी टीम इसे ठीक करने में लगी है। इससे पहले बुधवार रात को भी पेज हैक हुआ था। उस दौरान भी हैकर ने स्टोरी पर ही अश्लील फोटो पोस्ट किया था। जिसके बाद मंदिर कमेटी ने सीबीआई में इसकी शिकायत भी की गई थी। मंदिर कमेटी का कहना है कि फिलहाल पेज को आईटी टीम देख रही है। जल्दी से ठीक कर दिया जाएगा। वहीं एक बार फिर साइबर सेल जयपुर और सीबीआई में इसकी शिकायत की गई है।
आपको बता दें कि मंदिर कमेटी का ऑफिशियल पेज फेसबुक पर खाटू श्याम जी ( श्याम बाबा) ने नाम से है। जिस पर करीब 9.50 लाख लाइक और करीब 9.70 लाख फॉलोअर्स है। इसी के जरिए मंदिर कमेटी द्वारा जारी सूचनाएं, खाटूश्याम बाबा की श्रृंगार की तस्वीरें,लाइव आरती आमजन तक प्रसारित की जाती है।