REPORT TIMES
पुलिस कमिश्नरेट के बोरानाड़ा थाना क्षेत्र के एग्रो फूड पार्क में फैक्ट्री के चोरी की वारदात सामने आई है। चोर फैक्ट्री के बाहर की खिड़की और ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे और ऑफिस की अलमारी में रखे 10 हजार रुपए और अन्य कागजात चुरा कर ले गए। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें मुंह पर कपड़ा बांधे एक युवक चोरी करते नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। चोरी की वारदात 27 मई की है, लेकिन बोरानाड़ा थाना पुलिस में अब मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस में दी रिपोर्ट में स्वरूप सिंह राजपुरोहित ने बताया कि उनकी एक फैक्ट्री एग्रो फूड पार्क बोरानाड़ा में उमा इंडस्ट्रीज के नाम से है। फैक्ट्री में 27 मई की रात 2:30 से 3:35 के बीच 3-4 लोग आए। ऑफिस की खिड़की और ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे। इसके बाद फैक्ट्री के ऑफिस की तिजोरी तोड़कर नगद पैसे चुरा लिए। तिजोरी में लगभग 10 हजार रुपए रखे थे। चोर यहां से बैंक का एटीएम कार्ड और जरूरी कागजात चोरी करके ले गए। सीसीटीवी फुटेज में चोर चोरी करते नजर आ रहे हैं।
इधर वारदात के बाद पुलिस ने मौका मुआयना भी किया, लेकिन 10 दिन बाद मामला दर्ज किया। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि बोरानाड़ा क्षेत्र में इन दिनों चोर सक्रिय हैं। कुछ दिनों पूर्व यहां पर एक किराना दुकान में चोरी की वारदात सामने आई थी।
थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही हैं चोरियां
वही एग्रो फूड में कई अन्य फैक्ट्रियों को चोर निशाना बना चुके हैं। रविवार रात को भी थाना क्षेत्र में एक कैबिन का ताला तोड़कर चोर सामान चुरा कर ले गए। आए दिन हो रही चोरी की इन घटनाओं को लेकर पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर लोगों में आक्रोश है। बोरानाडा क्षेत्र में महावीर डिपार्टमैंटल दुकान में 7 मई को चोरी की वारदात सामने आई थी।
चोर मुंह पर कपड़ा बांधकर शटर मोड कर अंदर घुसे यहां से 60 से 70 हजार रुपए का सामान चुराकर ले गए। इसी दुकान में 13 मई को चोर सामान का भाव पूछने के बहाने तेल का टीन चुरा कर ले गया। इस दुकान में पहले भी 5 बार चोरी की वारदात सामने आ चुकी है लेकिन चोर पकड़े नहीं जा सके हैं।