Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंबिहारमेडीकल - हैल्थराजनीतिस्पेशलहादसा

पुल के पिलर में फंसा 12 साल का मासूम, 2 दिन से था लापता; निकालने में जुटी SDRF की टीम

REPORT TIMES 

पटना: बिहार के रोहतास जिले में सोन नदी के पुल की पिलर और स्लैब के बीच एक 12 साल का लड़का फंस गया है. पुल के पिलर नंबर- 1 के पास दो पायों के बीच लड़का फंसा हुआ है. लड़के की पहचान भोला साह के बेटे रंजन कुमार के रूप में हुई है. रंजन पिछले 2 दिनों से घर से लापता था. बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से कमजोर है. वह पुल के नीचे फंसा हुआ था इस दौरान एक महिला ने उसके चिल्लाने की आवाज तब महिला ने इसकी सूचना उसके घरवालों को दी. घरवालों ने बच्चे को निकालने की पूरी कोशिश की, इसके बाद भी वह जब उसे नहीं निकाल सके तब उन्होंने स्थानीय प्रशासन को खबर की. इसके बाद नासरीगंज के BDO मो. जफर इमाम, अंचलाधिकारी अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चे को निकालने की कोशिश की.

मौके पर पहुंची है SDRF की टीम

कामयाबी नहीं मिलने पर SDRF की टीम को बुलाया गया. NDRF की टीम को भी सूचना दी गई है. पटना से SDRF की टीम पहुंच कर बच्चे को स्लैब के बीच से निकालने की कोशिश कर रही है. घटना स्थल पर एसडीएम उपेंद्र पाल भी पहुंचे हैं. जेसीबी मशीन की सहायता से पिलर के दीवार को काट कर हटाने की कोशिश की जा रही है. इधर बच्चा स्वस्थ्य है. उस तक ऑक्सीजन पहुंचाया गया है. साथ ही खाने के लिए बिस्कुट भी दिया गया है. रंजन की रेस्क्यू में तीन अधिकारी और 35 जवान जुटे हुए हैं. पुल को उपर से तोड़कर बच्चे तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि बच्चा ज्यादा अंदर तक पुल में नहीं फंसा हुआ है. इसलिए उसे निकालने में अब और ज्यादा कठिनाई नहीं होगी. रेस्क्यू में लगे जवानों ने बताया कि राहत की बात ये है कि लड़का लगातार रिस्पांड कर रहा है.

दो दिनों से गायब था रंजन

रंजन कुमार रोहतास के खिरिआव गांव भोला शाह का बेटा है. उनके पिता ने बताया कि वह दिमागी रूप से कमजोर है. दो दिनों से वह लापता था. हमलोग लगातार उसकी तलाश कर रहे थे. इसबीच एक महिला ने उसे पुल के स्लैव के नीचे से चिल्लाने सुना जिसके बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गई. परिजनों ने पहले स्थानीय लोगों की सहायता से बच्चे को निकालने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली तो स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी.

Related posts

झुमरीतिलैया : छापेमार कार्रवाई में तम्बाकू उत्पाद बरामद

Report Times

सदन में घमासान ‘कान की डाट खोलकर बैठें नेता प्रतिपक्ष’, वन राज्य मंत्री ने कहा “सब जांच होगी!”

Report Times

बढती जनसंख्या आपके लिए हमारे लिए सबके लिए खतरा बनी हुई है

Report Times

Leave a Comment