REPORT TIMES
रेल संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने सैनिक एक्सप्रेस को हरिद्वार तक विस्तार देने की मांग को लेकर रविवार को केन्द्रीय रेल मंत्री के नाम सांसद नरेन्द्र कुमार को ज्ञापन सौंपा। समिति के संतोष कुमार डुलगच व बबलू जैदिया के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया गया है कि सैनिक एक्सप्रेस जयपुर से चलकर सुबह 5 बजे दिल्ली पहुंचती हैं। इसके बाद 18 घंटे दिल्ली में खड़ी रहने के बाद रात 11.30 बजे वापस चलती है।
इस ट्रेन का विस्तार हरिद्वार तक कर दिया जाए तो शेखावाटी के हजारों यात्रियों को इसका लाभ मिलने लगेगा। अभी तीर्थयात्रियों प्राइवेट बसों में परेशान होकर जाना पड़ता है। सांसद नरेंद्र कुमार ने इसको लेकर रेलमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में अनिल शास्त्री, रामबहार मिश्र, बांके बिहारी, दिनेश शर्मा, हरि गोविंद, सूरज शर्मा, विजय राजपूत, अमर सिंह मेघवाल, उगम सिंह, अमर सिंह राठौड़, सत्यनारायण, शंभू शर्मा शामिल थे।