REPORT TIMES
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में इंस्टाग्राम पर एक विवाहित युवती से हुए प्यार के चक्कर में उसके ससुराल जाना आशिक को भारी पड़ गया. युवती के ससुरालवालों ने पहले तो आशिक के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और फिर उसके कपड़े उतारकर जमकर पिटाई की. यही नहीं विवाहित युवती के सामने बैठाकर दोनों से सवाल-जवाब किए. जब दोनों ने साथ रहने की बात कही तो ससुरालवालों ने पंचायत के सामने दोनों ने की शादी करा दी. दरअसल, जहाजपुर उपखंड के भक्ता की झोपड़ियां गांव के युवक महेश मीणा की जहाजपुर उपखंड के एक अन्य गांव की विवाहित युवती से इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती प्यार में बदल गई. एक दिन युवती ने महेश को यह कहकर घर बुलाया कि आ जाओ, मैं आज अकेली हूं, तो महेश उसके ससुराल जा पहुंचा, लेकिन ससुरालवालों को उसके आने की भनक कहीं से लग गई. जैसे ही आशिक महेश घर पहुंचा सुसरालवालों ने उसके हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए.
रस्सी से हाथ-पैर बांधे, फिर जमकर पीटा
पहले तो ससुरालवालों ने उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद युवती और महेश को पास में बैठाकर सवालों-जवाबों की बौछार कर दी. महेश का हाथ-पैर बांधे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें युवती के ससुरालवाले उससे पूछ रहे हैं कि किसके बुलाने पर तुम यहां आए हो? यही नहीं पास बैठी युवती से भी यह कंफर्म किया जा रहा है की प्रेमी युवक महेश सही बोल रहा या नहीं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सवालों-जवाबों के बाद युवक महेश मीणा और उसकी विवाहित प्रेमिका को सुसरालवाले पंचायत में ले गए. यहां पंचों के आदेश पर दोनों का विवाह करा दिया गया. ये वायरल वीडियो पुलिस के भी संज्ञान में आया है, लेकिन पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है. वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो दो या तीन दिन पुराना बताया जा रहा है.
ससुरालवालों ने प्रेमी जोड़े की कराई शादी
बताया जा रहा है कि ससुरालवालों ने प्रेमी जोड़े को अलग करने के बजाय दोनों को एक करने की ठान ली, जिसके चलते दोनों पक्षों के परिवारीजनों ने सहमति देते हुए शादी करा दी. पंचायत के पंचों ने सामाजिक रीति-रिवाज के अनुसार दोनों का विवाह भी करवा दिया और सामाजिक स्तर पर दोनों के वैवाहिक जीवन को मान्यता भी दे दी.