Report Times
latestOtherकरियरखेलचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन

REPORT TIMES
चिड़ावा। राज्य क्रीडा परिषद के तत्वावधान में 15 दिवसीय बालक वर्ग का ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर (12 से 18 वर्षीय) स्टेशन रोड स्थित डालमिया खेलकूद परिसर में शुरू हुआ। सचिव बिजारणियां ने बताया कि शिविर का समापन 30 जून 23 को होगा। जिसमें 22 खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं।
खिलाड़ियों को प्रतिदिन सुबह-शाम चार घंटे तक फुटबॉल के गुर सिखाए जाएंगे।
शिविर का विधिवत शुभारंभ डालमिया शिक्षा समिति के प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप कुल्हार, जिला फुटबॉल संघ के सचिव महेंद्र बिजारणियां और जितेंद्र कुमार ने किया।  शिविर के समापन पर खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर सौरभ कुमार, राहुल गिरधर, अमित सैनी, रामकुमार, प्रदीप मेचू आदि मौजूद थे। जिलास्तरीय शिविर में कोच महेंद्र बिजारणियां और अमित चौहान प्रशिक्षण दे रहे हैं।
Advertisement

Related posts

धनबाद से 10 सांसद बने, सिर्फ रीता वर्मा बन पायीं केंद्र में मंत्री

Report Times

आखिरी विधानसभा सत्र में लगा दी बिलों की झड़ी, गहलोत के मास्टरस्ट्रोक से जीतेगी कांग्रेस?

Report Times

चिड़ावा पिलानी रोड पर लाइन फाल्ट, हजारों के उपकरण जले

Report Times

Leave a Comment