Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

एमडीसीएल फाउंडेशन बैच के विद्यार्थी नितेश का हुआ जेईई में चयन

REPORT TIMES
चिड़ावा। झुंझुनूं रोड स्थित एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के एमडीसीएल फाउंडेशन बैच के नियमित विद्यार्थी नितेश पुत्र महेश कुमार निवासी नरहड़ ने जेईई एडवांस में ऑल इंडिया ओबीसी रैंक 566 लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। नितेश कक्षा 11 व 12 फाउंडेशन  बैच का नियमित विद्यार्थी रहा है। इसने अपनी सफलता का श्रेय माता – पिता और  एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन  के चैयरमेन सुनील कुमार डांगी के कुशल मार्गदर्शन व नियमित अध्ययन को दिया है। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में जश्न मनाया गया।
एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन अपने कुशल प्रबंधन, संस्कारमय वातावरण व शैक्षणिक नवीन अनुसंधानों के माध्यम से नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है । हाल ही में जारी  विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणाम में भी जिज्ञासा पुत्री मुकेश कुमार निवासी सुलताना 98.60 प्रतिशत अंक के साथ राजस्थान टॉपर व जेईई मैन्स रिजल्ट में 16 में से 12 विद्यार्थियों का चयन देकर अपनी श्रेष्ठता को सिद्ध किया है ।  जिसमें नितेश कुमार ने 566 वीं  रैंक लाकर  एम डी  सी एल की गुणवत्ता को सिद्ध किया है । अभिभावक (MDCL) के माध्यम से अपने नौनिहालों  के डॉक्टर व इंजीनियर बनने के सपनों को साकार कर सकता है । वर्तमान में आई. आई टी. (IIT),नीट (NEET), जेट JET, ICAR व BHU  की तैयारी के लिए फाउंडेशन क्लासेज कक्षा 9 से 10 प्री फाउंडेशन, 11 से 12 फाउंडेशन व टारगेट बैच भी संचालित है । इस अवसर पर एम. डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन के समस्त सदस्य उपस्थित रहें।
Advertisement

Related posts

PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी कुछ देर में पीलीभीत में, साधेंगे तराई की कई सीटों के समीकरण

Report Times

संगीतमय अमृतवाणी पाठ में झूमे श्रद्धालु, मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया

Report Times

श्री कृष्ण गौशाला में हुआ गायत्री यज्ञ

Report Times

Leave a Comment