REPORT TIMES
चिड़ावा। चिड़ावा झुंझुनूं मार्ग पर ओजटू में सांवरिया होटल के पास सड़क हादसा हो गया। दो गाड़ियों की भिड़ंत में पांच लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार अल्टो कार और इनोवा गाड़ी झुंझुनूं की ओर जा रही थी। इस दौरान ओवरटेक के चक्कर में अल्टोकार ने जबरदस्त स्पीड में इनोवा कार में टक्कर कार दी।
दोनों कार आपस में टक्कर के बाद सड़क के साइड में उतर गई। हादसे के दौरान दोनों गाड़ियों में एयरबैग खुल जाने से जान माल का नुकसान नही हुआ। हालांकि इनोवा में ड्राइवर और अल्टो में सवार चार यात्री घायल हुए हैं। घायलों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर्स की टीम ने तुरंत घायलों को उपचार दिया।
सभी घायलों की स्थिति ठीक है। इधर सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को मौके से हटवाया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।