Report Times
latestOtherअजमेरकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

कान में ईयरफोन, दरगाह में ठुमके… अजमेर शरीफ के वायरल Video पर बवाल

REPORT TIMES 

अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में महिला का डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे दरगाह की शान में गुस्ताखी माना जा रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला डांस करते हुए नजर आ रही है. यह दरगाह परिसर के अंदर झालरा का बताया जा रहा है. वहीं दरगाह के अंदर डांस का वीडियो देखने के बाद खादिमों में आक्रोश है. उन्होंने इसकी आलोचना की है. महिला कान में लीड लगाए हुए डांस कर रही है. बिना किसी रोक-टोक के अपनी मस्ती में डांस कर रही है. दरगाह में दरगाह कमेटी की तरफ से कर्मचारी नियुक्ति हुए हैं, लेकिन किसी भी कर्मचारी या चपरासी का इसकी तरफ ध्यान नहीं दिया. न ही किसी ने इसे रोकने का प्रयास किया. वीडियो चार दिन पुराना बताया जा रहा है. खादिमों ने कहा कि दरगाह में कई समुदायों के लोग आते हैं. ये लोगों की आस्था का स्थल है न कि डांस अकेडमी है. खादिमों ने कहा कि महिला पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

धार्मिक स्थल पर डांस करना अच्छी बात नहीं- खादिम

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रे और गुलाबी कलर की ड्रेस पहने महिला ईयरफोन लगाकर अजमेर शरीफ दरगाह परिसर में डांस कर रही है. इसी दौरान दरगाह आए किसी व्यक्ति ने महिला का वीडियो रिकॉर्ड कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो से नाराज सूफी दरगाह के संरक्षक, दरगाह के खादिमों ने कहा कि महिला को इस पर विचार करना चाहिए था कि यह एक पवित्र स्थान है. यहां डांस करना अच्छी बात नहीं है.

लड़की ने अजमेर शरीफ दरगाह के अंदर किया था स्टंट

बता दें कि देश के सबसे प्रतिष्ठित धार्मिक स्थलों में से एक अजमेर शरीफ दरगाह पर कई समुदायों के लोग आते हैं. ताजा वीडियो कोई अकेली घटना नहीं है. पिछले साल, दरगाह परिसर में एक लड़की का बैक फ्लिप करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की ने बाद में इसके लिए माफी भी मांगी थी.

धार्मिक स्थलों पर डांस के वीडियो आए दिन होते हैं वायरल

मस्जिद और मंदिर परिसर में इस तरह से युवक और युवतियों के डांस वीडियो आए दिन सामने आते रहते हैं. पिछले साल अक्टूबर में उज्जैन में महाकाल मंदिर के परिसर के अंदर डांस वीडियो से विवाद खड़ा हो गया था. मंदिर के पुजारियों ने डांस की निंदा की थी और कलेक्टर से मिलकर इस पर नियम-कानून बनाने की मांग की थी.

Related posts

जय श्रीराम का नारा लगाने पर नोएडा के स्कूल में छात्र से मारपीट, पिता ने CM योगी को भेजी शिकायत

Report Times

NEET-UG अभ्यर्थियों के लिए विशेष बस सुविधा, 2 मई दोपहर 12 बजे तक कराना होगा रजिस्ट्रेशन

Report Times

चिड़ावा में सीएलजी की बैठक में सोशल मीडिया को लेकर चर्चा

Report Times

Leave a Comment