Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

श्रीपीठ महालक्ष्मी धाम का वार्षिक मूर्ति स्थापना दिवस समारोह, 4 जुलाई से होंगे तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन 

REPORT TIMES
चिड़ावा – शहर के कॉलेज रोड़ पोद्दार पार्क स्थित श्रीपीठ  महालक्ष्मी धाम के वार्षिक मूर्ति स्थापना दिवस समारोह  के तहत 4 जुलाई मंगलवार से 6 जुलाई गुरुवार तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का 4आयोजन होगा। जानकारी देते हुए धाम  के प्रवक्ता गिरधर।गोपाल महमिया एवं तेज प्रकाश सोनी ने बताया कि धाम के महंत वाणी भूषण  प्रभुशरण तिवाड़ी के सानिध्य  में आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजन में 4 जुलाई मंगलवार  को सुबह 9 बजे सिद्धि विनायक महाराज का पूजन होगा।
दोपहर तीन  बजे से हनुमत ज्योति मांगलपाठ  का भव्य संगीतमय  आयोजन  किया जायेगा। पांच  जुलाई को दोपहर तीन बजे से श्रीरामायण ज्योति मांगलपाठ  का भव्य संगीत मय आयोजन सम्पन्न होगा। 6 जुलाई को सुबह सवा आठ  बजे से महालक्ष्मी यज्ञ का आयोजन, सुबह 9:30 बजे महाआरती व सुबह ग्यारह बजे प्रसाद का आयोजन होगा। आयोजन को लेकर भगवत जन कल्याण मिशन के कार्यकर्त्ताओ ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है।

Related posts

सुबह के मुख्य समाचार

Report Times

किरोड़ीलाल केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से मिले, IAS कैडर स्ट्रैंथ बढ़ाने की मांग

Report Times

गौवंश के उपचार के लिए दस लाख रुपए की दवाइयां सौंपी

Report Times

Leave a Comment