Report Times
latestOtherकरियरकृषिचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमौैसमस्पेशल

वन क्षेत्रों के बाहर वृक्षारोपण अभियान : डीएफओ ने चिड़ावा में वन विभाग की नर्सरी का किया निरीक्षण

REPORT TIMES 
चिड़ावा। वन विभाग की ओर से वन क्षेत्र से बाहर भी अब पौध वितरण कर पौधारोपण के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ये कदम काफी अहम माना जा रहा है।  योजना के तहत जिले की वन विभाग की नर्सरियों में वितरण के लिए पौध तैयार की जा रही है।  वन विभाग झुंझुनूं के डीएफओ राजेंद्र कुमार हुड्डा ने बुधवार को चिड़ावा में पिलानी रोड स्थित वन विभाग की नर्सरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने नर्सरी में तैयार हुई पौध के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि राज्य में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके साथ ही वन क्षेत्र से बाहर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी वृक्षारोपण पर विशेष फोकस किया जा रहा है। जिसके तहत चिड़ावा नगरपालिका क्षेत्र में तीस हजार और चिड़ावा पंचायत समिति क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में 23,300 पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है।
साढ़े नौ लाख पौधे आमजन को वितरित करेंगे
नर्सरी में आम जन के लिए भी पौधे उपलब्ध रहेंगे। पौधे जन आधार कार्ड के जरिए पंजीकरण करवाने पर मिलेंगे। जिसके तहत एक जन आधार कार्ड से 200 पौधे तक लोग ले सकेंगे। पौधों की दो रुपए से लेकर दस रुपए तक की रेट तय की गई है। इनमें दस पौधे तक दो रुपए, पचास पौधों तक पांच रुपए और दो सौ पौधों तक दस रुपए प्रति पौधे के हिसाब से रेट तय की गई है। इस दौरान रेंजर ओमप्रकाश पायल से पौध वितरण को लेकर चर्चा की और सही से वितरण की नसीहत दी। पौध वितरण में पूर्ण पारदर्शिता बरती   जाएगी। इस मौके पर वनपाल मुकेश नूनिया सहित अन्य अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

Aaj Ka Rashifal 9 April 2024: आज का दिन इन 5 राशिवालों वालों के लिए रहेगा शुभ, पढ़ें मेष से मीन तक का राशिफल

Report Times

गर्मी से मिली राहत:4 डिग्री गिरकर 42 डिग्री रहा ट्रैंम्प्रेचर, अगले 2 दिन धूल भरी आंधी के आसार

Report Times

राजस्थान विधानसभा में पेपरलीक पर जोरदार हंगामा, BJP विधायकों ने लहराई तख्तियां

Report Times

Leave a Comment